Weekly Current Affairs One Liners in hindi : 09st of September to 14 st of September 2024
Examskey की दुनिया में आपका स्वागत है | Weekly Current Affairs One Liners in hindi में हम आपको प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक, रेलवे, SSC, UPSC और टीचिंग की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी करेंट अफेयर्स (Current Affairs)जानकारी दे रहे हैं। हमारे करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति (One Liners) फॉर्मेट में प्रस्तुत किए गए हैं, जिससे आप कम समय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे वन-लाइनर्स में नवीनतम वैश्विक समाचारों और घटनाओं को शामिल किया गया है, जिससे आप हमेशा अपडेटेड रह सकें। चाहे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। हमारे करेंट अफेयर्स सेक्शन ने वर्षों से छात्रों को जीएस और करेंट अफेयर्स के सेक्शन में उच्च अंक हासिल करने में मदद की है।
हमारा उद्देश्य है कि आप आसानी से और प्रभावी ढंग से महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुँच सकें, जिससे आपकी तैयारी में कोई कसर न रह जाए। इस तरह के संक्षिप्त और सरल फॉर्मेट में जानकारी प्रस्तुत करने से आप महत्वपूर्ण विषयों पर जल्दी से पकड़ बना सकते हैं और अपने परीक्षा परिणामों में सुधार कर सकते हैं।
हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स से आप हमेशा अपडेटेड रहेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करेंगे। यहां दी गई जानकारी को नियमित रूप से पढ़ते रहें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाएं।
Weekly Current Affairs One Liners in hindi
- हाल ही में पैटोंगटार्न शिनावात्रा किस देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं हैं? थाईलैंड
- ओपनएआई (OpenAI) द्वारा किस कोडनेम के तहत अपना सबसे उन्नत AI मॉडल जारी किये जाने की संभावना है? प्रोजेक्ट स्ट्रॉबेरी
- हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है? ऑपरेशन कवच-5.0
- हाल ही में किस बैंक के फाउंडेशन ने 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को आशा छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है? भारतीय स्टेट बैंक
- हाल ही में पेरिस पैरालंपिक में भारत के किस खिलाड़ी ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है? नवदीप सिंह
- मनीष कुमार गुप्ता को हाल ही में किस राज्य का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है? अरुणाचल प्रदेश
- हाल ही में राहुल द्रविड़ किस टीम के हेड कोच बने हैं? राजस्थान रॉयल्स
- टाइम मैगज़ीन की AI की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में किस केंद्रीय मंत्री को शामिल किया गया है? अश्विनी वैष्णव
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है? राजस्थान
- हाल ही में देशभर में ‘प्रकृति परीक्षण अभियान‘ किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया जाएगा? आयुष मंत्रालय
- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? चीन
- भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कुल कितने पदक जीते? 29
- एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन हैं? रणधीर सिंह
- हाल ही में कहाँ के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे? अबू धाबी
- हाल ही में सरकार ने किसे सेबी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है? दीप्ति गौर मुखर्जी
- हाल ही में भारत का पहला 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड किसने लॉन्च किया है? मोतीलाल ओसवाल
- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अगले वर्ष से 20 अगस्त को सूतिया दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? असम
- 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र की आम बहस को भारत की ओर से कौन संबोधित करेगा? एस जयशंकर
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? 8 सितंबर
- हाल ही में किस देश के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? इंग्लैंड
- हाल ही में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य ‘युद्ध अभ्यास‘ का 20वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है? राजस्थान
- हाल ही में भारतीय वायु सेना ने तरंग शक्ति 2024 नामक अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है? जोधपुर
- हाल ही में जीएसटी परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर कितनी प्रतिशत से घटाकर 5% कर दी है? 12%
- 25 से 30 नवंबर तक वैश्विक सहकारी सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा? नई दिल्ली
- हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज़ ने संयुक्त अरब अमीरात में पहली एशियाई स्कूल गर्ल्स चैंपियनशिप जीती? दीपाली थापा
- हाल ही में, एशियाई राजा गिद्धों के लिए भारत के पहले संरक्षण और प्रजनन केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया? गोरखपुर
- 2026 के एशियाई खेलों में किस खेल को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया है? योगासन
- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष स्थान किसे मिला है? सूरत
- हाल ही में संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया? अमित शाह
- हाल ही में पेरिस पैरालंपिक 2024 के समापन समारोह के लिए किन्हें भारतीय ध्वजवाहक बनाया गया है? हरविंदर सिंह और प्रीति पाल
- हाल ही में अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) की पहली गवर्निंग बोर्ड बैठक की अध्यक्षता किसने की? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में किस देश ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास “ओशिन-2024″ की शुरुआत की है? रूस
- हाल ही में किस संगठन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई फैक्ट्री स्थापित करने का निर्णय लिया है? यूरोपीय संघ
- हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कितने नए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए हैं? 6
- हाल ही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपना कौन सा वार्षिक सत्र आयोजित किया? 64वां
- हाल ही में किसकी आत्मकथा ‘फाइव डिकेड्स इन पॉलिटिक्स‘ का विमोचन हुआ है? सुशील कुमार शिंदे
- हाल ही में नागरिक उड्डयन पर दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है? नई दिल्ली
- हाल ही में चौथी इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल चैंपियनशिप किस देश ने जीती? सीरिया
- 2024 जैक्सन वाइल्ड लिगेसी अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? माइक पांडे
- भारत की पहली सिलिकॉन कार्बाइड विनिर्माण सुविधा कहाँ स्थापित की जाएगी? ओडिशा
- हाल ही में वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार किसने प्रदान किए हैं? द्रौपदी मुर्मु
- हाल ही में पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन कहाँ किया? ग्रेटर नोएडा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्म दिवस के अवसर पर किस शहर में ‘सुभद्रा योजना‘ का शुभारंभ करेंगे? भुवनेश्वर
- हाल ही में कैबिनेट ने मौसम पूर्वानुमानों की सटीकता के लिए किस पहल को मंजूरी दी है? मिशन मौसम
- हाल ही में भारत सरकार ने कितनी भाषाओं में टेक्निकल शब्दों वाली वेबसाइट लॉन्च की है? 22
- चौथी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक बैठक-एक्सपो-री-इन्वेस्ट 2024 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? गांधीनगर
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किस उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दी है? 70 वर्ष
- शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष सेवाएं देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है? मध्यप्रदेश
- हाल ही में किस राज्य के टी. जी. इंग्लिश स्कूल ने 63वा सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है? मणिपुर
- राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? श्रीलंका
- भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कितने लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी है? 5 लाख
- भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह‘ के पांचवें संस्करण का आयोजन कहाँ होगा? ओमान
- हाल ही में ‘टील कार्बन‘ पर भारत का पहला अध्ययन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया गया? केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
- हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने सैन्य सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण को मंजूरी दी है? ओडिशा
- हाल ही में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? आरएस शर्मा
- ‘ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है? डॉ. संजीव कुमार
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस कब मनाया गया? 12 सितंबर
- हाल ही में किस देश ने 79वें महासभा सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश के रूप में सीट ग्रहण की? फिलिस्तीन
- हाल ही में भारत किस देश से हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय खरीदेगा? अमरीका
- हाल ही में किस राज्य में जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है? महाराष्ट्र
हमारे द्वारा प्रस्तुत इस Weekly Current Affairs One Liners in hindi 01st of September to 07 st of September 2024 का अध्यन प्रतियोगी उम्मीदवार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और सभी एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने में भी मदद करेगा साथ ही इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स Weekly Current Affairs की मदद से , उम्मीदवार अपनी तैयारी में सुधार कर सकता है और मजबूत भी कर सकता है |
Weekly Current Affairs साप्ताहिक करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए www.examskey.in पर आये | इस पर आप को CTET , UPTET , S TET , etc के Syllabus (पाठक्रम ) और नोट्स फ्री में मिले गे |
इसे भी पढ़े :- 👇
Weekly Current Affairs One Liners in hindi : 01st to 07 st of September 2024