Weekly Current Affairs 08 January To 14 January 2023 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 08 से 07 जनवरी जनवरी 2023
करंट अफेयर्स प्रश्न भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सभी उम्मीदवारों को करेंट अफेयर्स का अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए इस सप्ताह के संपूर्ण करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों का संग्रह लेकर आए हैं।
जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि भविष्य में यूपी पुलिस, एसएससी जीडी ,सीटेट और एसएससी सीजीएल आदि और अन्य विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं होने वाली हैं। साथ ही जो उम्मीदवार अन्य सरकारी भर्तियों की तैयारी के लिए उन्हें इन महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों को नियमित रूप से पढ़ना चाहिए।
हमारे द्वारा प्रस्तुत इस Weekly Current Affairs 08 January To 14 January 2023 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 08 से 14 जनवरी जनवरी 2023 का अध्यन प्रतियोगी उम्मीदवार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और सभी एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने में भी मदद करेगा साथ ही इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स Weekly Current Affairs की मदद से , उम्मीदवार अपनी तैयारी में सुधार कर सकता है और मजबूत भी कर सकता है |
■ “वॉयस ऑफ गुलोबल साउथ शिखर सम्मेलन” का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयार्क
(c) टोक्यो
(d) लंदन
■ हाल ही में अमरीका में संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ रेप्रेसंटेटिव्स का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
(a) कमला हेरिस
(b) केविन मैकार्थी
(c) एंटनी ब्लिकन
(d) लॉयड जे. ऑस्टिन
■ निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना-
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) जापान
■ वर्ष 2022 के शीर्ष प्रदर्शन वाले वैश्विक हवाई अजों की सूची में कौनसा भारतीय हवाई अड्डा शामिल हैं?
(a) केम्पेगौड़ा अंतर्राट्ट्रीय हवाई अड्डा बैंगलोर
(b) इंदिरा गांधी अंतर्राट्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली
(c) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) a व b दोनों
■ हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कौन से संस्करण का आगाज हुआ?
(a) 15 वे
(b) 16 वे
(c) 17 वे
(d) 18 वे
■ भारत का कौनसा शहर पहली बार फॉर्मूला ई वल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी करेगा?
(a) कलकत्ता
(b) लखनऊ
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
■ हाल ही में चर्चा में रहा जैन समुदाय का पवित्र स्थल सम्मेद शिखर कहाँ स्थित हैं?
(a) झारखंड
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
■ देश में वर्ष 2007 से 2022 के बीच किस बीमारी के मामलों में 98.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई ?
(a) मलेरिया
(b) कालाज़ार
(c) टीबी
(d) एड्स
■ हाल ही में किस राज्य में जातीय और आर्थिक गणना-2023 प्रारंभ की गई हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) बिहार
■ अंतर्राष्ट्य पतंग महोत्सव 2023 का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) भूपेन्द्र पटेल
(b) आचार्य्य देवव्रत
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
■ हाल ही में कौंन संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला सिख न्यायाधीश चुनी गयी हैं?
(a) अरुणा मिलर
(b) केतनजी ब्राउन जैक्सन
(c) मनप्रीत मोनिका सिंह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
■ पहली बार विश्व हिन्दी दिवस किस प्रधानमंत्री द्वारा मनाया गया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेय
■ हाल ही में किस राज्य ने देश के पहले पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाले राज्य बनने की घोषणा की है |
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
■ हार्र्ड लो स्कूल सेंटर द्वारा ‘वैश्विक नेतृत्व के लिए पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
(a) एच जे कनिया
(b) उदय उमेश ललित
(c) फातिमा एम बीवी
(d) डॉ डी वाई चंद्रचूड़
■ ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) पटना
■ हाल ही में उत्तराखण्ड के किस शहर को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है?
(a) जोशीमठ
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) ऋषिकेश
■ हाल ही में ‘इमोइनु इरत्पा महोत्सव’ कहाँ मनाया गया हैं?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर
■आईसीआईसीआई प्डेशियल लाइफ इंश्योरेस द्वारा “360 डिग्री वित्तीय सुरक्षा अभियान” के लिए किस क्रिकेटर को साइन किया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ऋषभ पंत
■ वरिष्ठ भाजपा नेता केशरी नाथ त्रिपाठी जिनका प्रयागराज में निधन हुआ वे किस राज्य के राज्यपाल रहे थे?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
■ हाल ही में किस महारत्न कंपनी ने भारतीय सेना के लिए ‘लो र्मोक सुपीरियर केरोसिन
तेल’ लॉन्च किया हूँ?
(a) ONGC
(b) BPCL
(c) IOC
(d) HPCL
■ हाल ही में मैसूर व हम्पी शहर को “स्वदेश दर्शन 2.0 योजना” के तहत सूचीबद्ध किया गया, ये स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाड़
(c) कर्नाटक
(c) केरल
(d)ओडिशा
■ हाल ही में मणिपुर के मार्जिंग पोलो कॉम्प्लेक्समें किसके द्वारा 120 फीट ऊंची पोलो खिलाड़ी की प्रतिमा का उद्धाटन किया गया हैं?
(a) ला गणेशन
(b) एन बीरेन सिंह
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
■ हाल ही में किस राज्य द्वारा “ग्लोबल सिटी अभियान”प्रारंभ किया गया है?
(a) विहार
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
■ हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनाया गया पारंपरिक ‘छेर छेरा’ महोत्सव किस विषय से संबंधित है?
(a) दान देना और दान लेना
(b) कन्या पूजन
(c) पीपल पूजन
(d) नाग पूजन
■हाल ही में स्कूली स्तर पर सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये किस राज्य द्वारा ‘सहर्ष’ योजना प्रारंभ की गई है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा
■ किस मंत्रालय द्वारा 10 से 16 जनवरी तक ‘स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक 2023’ का आयोजन किया जा रहा हैं?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(c) संचार और आई टी मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
■ हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाली भारत की स्टार महिला खििलाड़ी सानिया मिर्जा का संबंध किस खेल से है ?
(a) टेबल टेनिस
(b) टेनिस
(c) बेडमिंटन
(d) क्रिकेट
■ हाल ही में कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रसिद्धर कवि प्रोफेसर रहमान राही का निधन हुआ, उन्हे ज्ञानपीठ पुरस्कार कब मिला था ?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2009
■ हाल ही में कौनसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए चयनित किया गया हैं?
(a) द कश्मीर फाइल्स
(b) आर.आर. आर.
(c) गंगूबाई काठियावाड़ी
(d) उपर्युक्त सभी
■ ब्रिटिश जूनियर ओपन दूर्नामेंट -2023 में की लड़कियों के किस आयु वर्ग में भारत अनाहत सिंह ने स्ववैश का खिताब जीता?
(a) अंडर-11
(b) अंडर-13
(c) अंडर-15
(d) अंडर-17
■ हाल ही में किस देश की सरकार ने 2030 तक सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 64 वर्ष करने की घोषणा की है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) जर्मनी
■ हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023, में शीर्ष स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) भारत
(d) अफगानिस्तान
■ “गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2023” में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार प्राप्त ‘नाट नाहु’ गीत किस फिल्म से संबंधित है?
(a) फिल्म RRR
(b) द कश्मीर फाइल्स
(c) गंगुबाई काठियावाड़ी
(d) कन्तारा
■ NASA द्वारा हाल ही में किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक को चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया गया हैं?
(a) सिरीशा बंदला
(b) डॉ अनिल मेनन
(c) भव्या लाल
(d) ए.सी. चारणिया
■ कर्नाटक में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की थीम है-
(a) फिट यूथ फिट इंडिया
(b) विकसित युवा, विकसित भारत
(c) युवा- उत्साह नए भारत का
(d) इट्स आल इन द माइंड
■ अपने करियर के 92वां व साल 2023 का नोवाक पहला टूर खिताब जीतने वाले जोकोविच किस देश से संबंधित है?
(a) स्विजरलैन्ड
(b) स्पेन
(c) सर्विया
(d) जापान
■ हाल ही में कौन सा सबसे तेज़ भुगतान ऐप लॉन्च किया गया है?
(a) Google Pay
(b) Payzapp
■ वर्ष 2022 में पीएम 2.5 की मात्रा के आधार पर सबसे प्रदूषित शहर कीनसा हैं?
(a) दिल्ली
(b) फरीदाबाद
(c) गाजियाबाद
(d) जयपुर
■ प्रतिवर्ष 11 जनवरी को राट्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत कब हुई?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2007
■ पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉ टेहेम्टन ई उदवाडिया जिनका हाल ही में निधन हुआ वे किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) डॉक्टर
(b) लोक प्रशासक
(c) लेखक
(d) राजनीतज्ञ
■ ऑस्ट्रेलिया द्वारा हाल ही में किस भारतीय भाषा को पब्लिक स्कूलों के पान्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की गई हैं?
(a) हिन्दी
(b) पंजाबी
(c) तमिल
(d) गुजराती
■ ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने किस शीर्षक से अपना संस्मरण जारी किया है?
(a) स्पेयर
(b) द लाइट वी कैरी; ओवरककर्मिंग इन अनसर्टेन टाइम्स
(c) ‘द वल्ड्ड: ए फैमिली हिस्ट्री’
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
■ किस देश द्वारा दुनिया में पहली बार मधुमक्खियों के लिए टीका के उपयोग को
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका
■ हाल ही में प्रारंभ विश्व के सबसे बड़े नदी क्रूज ‘एमवी गंगा विलास” द्वारा वाराणसी से डिज्लुगढ़ तक कितनी दूरी तय की जाएगी?
(a) 3200 किमी
(b) 3100 किमी
(c) 3000 किमी
(d) 2900किमी
■ भारत का सबसे बड़ा छात्र-संचालित महोत्सव ‘सारंग 2023’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा हैं?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT रुड़की
(c) IIT मद्रास
(d) IIT जोथपुर
■ हाल ही में किस राज्य द्वारा सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने के लिए कानून बनाया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) हरियाणा
(d) केरल
■ क्रेन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में किस राज्य की ‘ईयर ऑफ एंटरप्राइजेज’ परियोजना को बेस्ट प्रक्टिस मॉडल के रूप में स्वीकार किया गया है ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
■ महाराट्ट्र सरकर द्वारा पहला डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) आदित्य बिड़ला
(b) मुकेश अंबानी
(c) रतन टाटा
(d) अदार पूनावाला
■ हाल ही में संजीव सान्याल की पुस्तक “रेवोल्यूशनरीज- द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वन इट्स फ्रीडम” नामक पुस्तक का
विमोचन किसके द्वारा किया गया हैं?
(a) अमित शाह
(c) द्रोपदी मुर्मू
(b) नरेन्द्र मोदी
(d) राजनथ सिंह
■ हाल ही में चर्चा मे रहा ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुख्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान’ कहाँ स्थित हैं?
(a) पटना
(b) रांची
(c) कोलकाता
■ हयुमन राइट्स वॉच द्वारा हाल ही में ‘वल्ल्ड रिपोर्ट 2023’ के कौनसे संस्करण को जारी किया गया है?
(a) 33वां
(b) 34वां
(c) 35वां
(d) 36वां
■ वर्ष 2022 में पहली बार वैश्विक इव्विटी कैपिटल मार्वकेट (ईसीएम) में शामिल भारत को कौन सी रैंक प्राप्त हुई?
(a) चौथी
(b) पाँचर्वीं
(c) छठी
(d) सातवीं
■ नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसके द्वारा “समुद्रयान मिशन” को शुरू किया गया है?
(a) खनन मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय
■ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिेला मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(b) केरल
(d) तेलंगाना
■ हाल ही में किसके द्वारा फ्यूजिटिव डस्ट बनाने वाली साइटों के लिए नई धूल नियंत्रण प्रीद्योगिकी का आविष्कार किया गया हैं?
(a) केन्द्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान
(b) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(c) कोल इंडिया लिमिटेड
(d) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
■ हाल ही में रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर किसके द्वारा बनाया गया हैं?
(a) संजय मांजरेकर
(b) बीबी निंबालकर
(c) विजय मचेंट
(d) पृथ्वी शों
■ हाल ही में खबरों में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
■ सूर्य के उत्तरायण होने पर कौनसा त्यौहार मनाया जाता हैं?
(a) मकर संक्राति पर्व
(b) उत्तरायण पर्व
(c) पोंगल पर्द
(d) उपर्युक्त सभी
■ ब्रेविंग ए वायरल स्टॉ्म: इंडियाज कोविड- 19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लॉन्च की गई है?
(a) पीयूष गोयल
(b) मनसुख मंडाविया
(c) राजनाथ सिंह
(a) स्मृति ईरानी
■ हाल ही में हर्बालाइफ न्यूट्रिशन इंडिया द्वारा किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) महेंद्र सिंह थोनी
(c) कुलदीप यादव
(d) स्मृति मंधाना
Weekly Current Affairs 08 January To 14 January 2023 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 08 से 14 जनवरी जनवरी 2023 पढ़ने के लिए www.examskey.in पर आये | इस पर आप को CTET , UPTET , S TET , etc के Syllabus (पाठक्रम ) और नोट्स फ्री में मिले गे |